Monday, 10 October 2016

मनुवादी पार्टी का कोई विकल्प नहीं है क्योकि –

मनुवादी पार्टी का कोई विकल्प नहीं है क्योकि –
     यह एक मात्र पार्टी है जो प्रधानमत्री मोदी के निम्नलिखित अत्याचारपूर्ण निर्णयों के विरुद्ध सुनियोजित, प्रभावी तथा देश व्यापी लड़ाई लड़ रही है –
1.                The SC and ST ACT (PREVENTION OF ATROCITIES) AMENDMENT ACT, 2015 No 1 of 2016 (31st December ) को प्रमाण के लिए पढ़े I किसी सवर्ण या पिछड़ी महिला के साथ  सामूहिक बलात्कार (GANG RAPE) हो जाए  तो अनिश्चित काल तक मुकदमा चलेगा तथा विवेचना होगी I  लगभग 10- 20  साल तक प्रकरण चलेगा – गवाह मारे जायेंगे, परिवार वाले धमकाए जायेंगे I अनुसूचित जाति की महिला GESTURES (हावभाव) (घूरकर देखना, मुस्करा देना, आँख मार देना ) के आधार पर गंभीर मुकदमा लिखा देगी जिसमे 2 माह में विवेचना तथा 2 माह में कोर्ट की कार्यवाही पूरी हो जाएगी जिसमे किसी मेडिकल साक्ष्य तक की आवश्यकता नहीं होगी तथा तुरंत गिरफ़्तारी होगी I क्या सवर्ण तथा पिछड़ी महिला की इज्जत इज्जत नहीं है ?
2.                 77th Amendment Act 1995 जो माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया था, उसे पुन: पारित करने की घोषणा की जा रही है जिसके तहत सवर्ण तथा पिछड़े सरकारी कर्मचारियों को अपने से 20 वर्ष जूनियर अनुसूचित कर्मचारियों के अधीन काम करना पड़ेगा I रामजन्मभूमि मामले में सभी न्यायालय के फैसले को मानने की बात कहते है किन्तु  Amendment 117 पर सभी एक मत है कि सवर्णों तथा पिछडो की प्रतिष्ठा, गरिमा, मर्यादा और जीविका की द्रोपदी का चीरहरण कर मा. उच्चतम न्यायालय का निर्णय बदल दिया जाए I

3.                बैकलॉग तथा प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन की औपचारिकताये पूरी कर ली गयी है – मण्डल कमिशन की तरह कभी भी अचानक लागू कर सकता है I 

No comments:

Post a Comment