Friday, 5 May 2017

मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर के नाम खुला ख़त

अगर भाजपा के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर यह साफ़ कह सकते हैं कि पेट्रोल पम्पों की जांच के दौरान तेल की चोरी पकड़े जाने के बाद भी FIR या गिरफ़्तारी न की जाए तो अतीक अहमद, फूलन देवी, मित्रसेन यादव, अन्ना शुक्ला, विजय मिश्र तथा पंडित सिंह आदि-आदि पर कार्यवाही करने से रोकने की हिम्मत किसी दूसरे सरकार का मुख्य सचिव दिखाए- इसकी आशा कैसे की जा सकती है?
सभी को अपने अपने वोट बैंक की चिंता है।
कोई भी जांच FIR के बाद ही संभव है अन्यथा वह अवैधानिक है। अपने वोट बैंक से सभी को डरना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment