अगर भाजपा के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर यह साफ़ कह सकते हैं कि पेट्रोल पम्पों की जांच के दौरान तेल की चोरी पकड़े जाने के बाद भी FIR या गिरफ़्तारी न की जाए तो अतीक अहमद, फूलन देवी, मित्रसेन यादव, अन्ना शुक्ला, विजय मिश्र तथा पंडित सिंह आदि-आदि पर कार्यवाही करने से रोकने की हिम्मत किसी दूसरे सरकार का मुख्य सचिव दिखाए- इसकी आशा कैसे की जा सकती है?
सभी को अपने अपने वोट बैंक की चिंता है।
#भारत_का_कौन_सा_कानून_पुलिस_को_यह_विकल्प_देता_है_कि#बिना_मुकदमा_कायम_कराए_अपराधियों_की_जांच_करती_रहे?
कोई भी जांच FIR के बाद ही संभव है अन्यथा वह अवैधानिक है। अपने वोट बैंक से सभी को डरना पड़ता है।

No comments:
Post a Comment