Tuesday, 4 July 2017

शाबाश बेटी श्रेष्ठा सिंह हमें तुम पर गर्व है

जब तक तुम्हारे जैसे पुलिस अधिकारी विभाग में विद्यमान है तब तक कहीं न कहीं अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ रहेगा और जो अधिकारी श्रेष्ठा के स्थान पथभ्रष्टा भी होगी उसको भी देखकर अपराधियों के मन में एक खौफ होगा कि कहीं यह श्रेष्ठा न निकले।
कहीं जीवन में दधीचि की हड्डियों की जरूरत पड़े 09519259187 पर ring कर सकती हो अथवा कहीं भी माननीय उच्चतम न्यायालय अथवा माननीय उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए अथवा विधिक परामर्श या सहायता के लिए किसी प्रकार के सहयोग या मार्गदर्शन की आवश्यकता तुम्हें अथवा सिपाही से लेकर DG तक( जो कर्तव्यनिष्ठ हों)के लिए मेरी सेवाएं बिना शर्त, बिना शुल्क,तुम्हारी संस्तुति पर अर्पित हैं। ईश्वर तुम्हें शक्ति दे-कोटिशः शुभाशीर्वाद।
मेरा निवासस्थान
सुव्रत त्रिपाठी
279,विशाल खंड 3
गोमतीनगर, लखनऊ।

1 comment: