Tuesday, 4 July 2017

अपील... स्वयं सेवकों की आवश्यकता है

जो विभिन्न जिलों में पांच पंडितों की हत्या के उपलक्ष्य में बाल मुड़ाने ने के आयोजन का कोऑर्डिनेशन करने को तथा बाल मुड़ाने को एवं इस निमित्त मित्रों को निमंत्रित करने का नेतृत्व करेंगे।
मनुवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से मैं उनका व्यक्तिगत रूप से ऋणी रहूंगा। निवेदन है कि जो लोग इस घटना से दुखी हों, वे इसमें सहयोग करें।
इसके अलावा रायबरेली, कौशांबी या प्रतापगढ़ के दुखी बंधुओं से अनुरोध है कि 9519259187 पर मुझसे परिवार के लोगों से वार्ता करावें।
पूर्व पुलिस महानिदेशक(DG) होने के नाते आश्वस्त करता हूं कि पुलिस के एक-एक हथकंडे पर मेरी टीम सतर्क दृष्टि रखे है तथा सचेत कर देता हूं कि लीपापोती की कोशिश करने वालों के विरुद्ध निशुल्क हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में पैरवी होगी क्योंकि मैं दोनों ही जगह रजिस्टर्ड एडवोकेट हूं।
द्रोणाचार्य ने घोषणा किया है-
"मेरे आगे चारों वेद हैं तथा पीछे बाणों से युक्त धनुष है। शस्त्र और शास्त्र दोनों से मैं युद्ध कर सकता हूं।"
इसी प्रकार न तो पुलिस विभाग की कोई हरकत चलने पाएगी और न ही कोर्ट में गुमराह करने के हथकंडे काम आएंगे।
संतप्त पारिवारिक लोगों से इस दौरान उस तहसील या ब्लॉक के लोग संपर्क करके उनका phone number भेज दें या बात करा दें।
#कोई_खेल_न_हो_जाए- इसलिए केस को गति देने के लिए फिलहाल लखनऊ में बंधा हुआ हूं।
#मुक्त_होते_ही_साक्षात_उनके_घर_जाऊंगा। समस्त ब्राह्मण संगठनों से अनुरोध है कि यदि उनके पास निकटस्थ गांवों में कोई सदस्य या कार्यकर्ता हो, वह जनहित में यह सहयोग प्रदान करने के लिए उन से निवेदन करें।

No comments:

Post a Comment